देहरादून के सभी विकास खण्डों में लगेंगे बहुउद्देशीय शिविर….डीएम रविशंकर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देहरादून के सभी विकास खण्डों में लगेंगे बहुउद्देशीय शिविर….डीएम रविशंकर

देहरादून
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि जनपद के विकासखण्डों में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्वावस्था, दिव्यांग, विधवा पेंशन योजनाओं के आवेदन पत्रों पर मौके पर औपचारिकताएं पूर्ण की जायेंगी एवं दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे। शिविर में जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं आम जनमानस की समस्याओं का भी मौके पर निराकरण किया जायेगा।  उन्होंने अवगत कराया है कि विकासखण्ड विकासनगर में 26 दिसम्बर 2019 को ढाकोवाला (भोजनवाला टंकी के पास), कालसी में 8 जनवरी 2020 को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस नागथात तथा चकराता में 10 जनवरी 2020 को जिला पंचायत गेस्ट हाउस लाखामण्डल में बहुद्देशीय  शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.