नरेंद्र भंडारी प्रथम पर्वतीय विकास मंत्री के रूप में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा,वे बहुआयामी थे….हरीश रावत

देहरादून

संयुक्त उत्तरप्रदेश में मंत्री रहे पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी पर लिखित पुस्तक का विमोचन पूर्वमुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा किया गया

अपने सम्बोधन में बोलते हुए हरदा ने अपने कई संस्मरण भी सुनाए कहा कि उनका पर्वतीय विकास में बहुत भारी योगदान रहा है आज हम कल्पना भी नही कर सकते की उनके मन मस्तिक में सीमान्त क्षेत्र के समग्र विकास का माडल था जी जमाने में कुछ सड़के पा लोग ख़ुश हो जाते हों अब तो वो सोचा भी नही जा सकता प्रथम पर्वतीय विकास मंत्री के रूप में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है वे पत्रकार ,प्रोफ़ेसर सहित बहुआयामी व्यक्तित्व थे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित डाक्टर योगंबर बर्थवाल व अन्य अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।

पुस्तक के सम्पादक डाक्टर योगंबर बर्थवाल व सम्पादकीय सहयोगी मोहन बाबूलकर मीनाक्षी रावत ,कुसुम रावत के साथ इस अवसर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ,नरेंद्र सिंह भंडारी के पुत्र दीपेन्द्र भंडारी व उनकी पुत्रियाँ ,वनरावत से भोपाल सिंह रावत ,शूरवीर भंडारी,भवन नौटियाल, कुसुम रावत, लक्ष्मण सिंह बिस्ट ,चंदन सिंह नेगी, गोदावरी थापली नजमा खान ,पूरण रावत ,गरिमा दसोनी ,टीटू त्यागी,मदन लाल ,शांति रावत ,मंज़ूर बेग, ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.