नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, 21 वीं सदी के राजा हैं,आज का राजा जनता की नहीं सुनता…राहुल गांधी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, 21 वीं सदी के राजा हैं,आज का राजा जनता की नहीं सुनता…राहुल गांधी

देहरादून/किच्छा/हरिद्वार

उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने देवभूमि पहुँचे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और पिछले पांच वर्षों में बनाए गए तीन-तीन मुख्यमंत्रियों पर जमकर निशाना साधा।

कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मनमोहन सरकार के समय में देश में प्रधानमंत्री था आज राजा हैं। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, 21 वीं सदी के राजा हैं। राहुल ने कहा कि आज का राजा जनता की नहीं सुनता है।

देवभूमि दंगल 2022 को लेकर किसानों को साधने ऊधमसिंहनगर की किच्छा सीट पर प्रचार करने पहुँचे राहुल गांधी ने कृषि क़ानूनों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर चुन-चुन कर चुभते तीर छोड़े। राहुल ने कहा किसानों के लिए मनमोहन सरकार का समय गोल्डन पीरियड था और पीएम मोदी दो हिन्दुस्तान बनाना चाहते हैं। एक अमीर दोस्तों का हिन्दुस्तान और दूसरा गरीबों का हिन्दुस्तान लेकिन किसान तीन कृषि क़ानूनों पर एक इंच डिगे नहीं। देश का किसान एक साल सड़क पर ठंड और कोरोना में डटा रहा लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने बात करने की ज़हमत नहीं उठाई।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था लेकिन रोजगार देना तो दूर रोजगार कर रहे लोगों को बेरोजगार बना दिया। कहा कि कोरोना काल में मोमबत्ती और थाली बजवाई और फिर मरने के लिए छोड़ दिया।

किच्छा में किसानों से संवाद करने के बाद हरिद्वार नेहरू युवा केन्द्र पहुँचे राहुल गांधी ने उत्तराखंडी स्वाभिमान संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो चार लाख लोगों को रोजगार देगी और महंगाई को कम करने के लिए रसोई गैस सिलेंडर को 500 रु के अंदर लाएगी। गांधी ने कहा कि यहाँ तीन तीन मुख्यमंत्री बदले जिन्होंने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। राहुल ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री के दरवाजे अगर जनता-कार्यकर्ता के लिये नहीं खुले तो वे खुद दखल देंगे। राहुल गांधी ने हर की पैड़ी पर गंगा आरती की और माँ गंगा से जीत का आशीर्वाद माँगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.