देहरादून
उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन
मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल ने चार सेट में अपना पर्चा दाखिल कर दिया।
उन्होंने विधान सभा पहुंचकर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मदन कौशिक, अरविंद पांडेय, राज्य मंत्री धन सिंह रावत की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा।
उत्तराखण्ड की सत्तर सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या सत्तावन है। इसे देखते हुए पार्टी प्रत्याशी के साथ ही भाजपा की पूरी टीम भी जीत के प्रति आश्वस्त है।
राज्यसभा सदस्य के लिए हालांकि नामांकन दर्ज करने से पहले नरेश बंसल 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।इससे पहले उनके घर पर भी कार्यकर्ताओ ने पहुंचकर उनको बधाई दी।तब वे भाजपा कार्यालय पहुंचे थे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया तत्पश्चात वे पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ विधान सभा मे पहुंचे और नामंकन किया।