उत्तराखण्ड में नए कोरोना केस 7749,मरने वाले109 जबकि 7005 मरीज ठीक भी हुए

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी दिख रही है। प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 7749 मामले सामने आये।

बुध वार को प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 109 पर पहुँच गया ।

आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 7749 नए संक्रमण के मामले सामने आये हैं।

वहीँ 109 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. हालांकि आज 7005 मरीजों ने कोरोना पर विजय पायी है।

वहीँ आज आये मामलों के साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 264683 पर पहुँच गयी , जिनमे से 178459 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।

अगर प्रदेश में जिलावार कोविड मरीजो की बात की जाए तो…

स्र्वास्थय विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में सर्वाधिक 2352 , हरिद्वार से 913 , नैनीताल में 886 , पौड़ी में 427 , उधम सिंह नगर में 924 , अल्मोड़ा में 305 , चम्पावत में 200 , चमोली में 203 , पिथौरागढ़ में 173 , टिहरी में 385 , रुद्रप्रयाग में 232 , उत्तरकाशी में 592 और बागेश्वर में 157 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।

वहीं अगर प्रदेश की राजधानी देहरादून की बात करे तो डीएम डाॅं. आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 2352 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 93849 हो गयी है, जिनमें कुल 63105 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 27958 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 7804 सैम्पल भेजे गए। जनपद में अस्पतालों को 2116 एवं आम नागरिकों 271 आक्सीजन सिलेण्डर वितरित किए गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 750 एवं एसडीआरएफ द्वारा 295 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे 33 व्यक्तियों की हेल्पलाईन पर काॅल प्राप्त हुई जिनमें 5 काॅल वृद्धजन, अन्य की 29 काॅल तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 15 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में आज 55129 व्यक्तियों का कम्यूनिटी सर्विलांस किया गया जिसमें 199 व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण सम्बन्धी लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग को सैम्पलिंग लेने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 445 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.