नई पार्किंग एवम रुट व्यवस्था…दून पुलिस ने गणतंत्र दिवस की परेड के लिए रूट एवं पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किए हैं ताकि आमजन को परेशानी न हो – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नई पार्किंग एवम रुट व्यवस्था…दून पुलिस ने गणतंत्र दिवस की परेड के लिए रूट एवं पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किए हैं ताकि आमजन को परेशानी न हो

देहरादून

उत्तराखण्ड की राजधानी पुलिस द्वारा 26जनवरी गणतंत्र दिवस 2022 के अवसर पर रूट एवं पार्किंग व्यवस्था की गई है ताकि वीआईपी एवम कार्यक्रम के कारण आमजन की आवाजाही को परेशानी का सामना न करना पड़े।

👉गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा ।

👉 गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा ।

👉 वी.आई.पी. /अधिकारीगण ई0सी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ (मुख्य गेट न 01) से प्रवेश करेगें ।

 

पार्किंग व्यवस्था कुछ इस प्रकार रहेगी..

👉परेड में शामिल होने वाले समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस आदि के चौपहिया वाहन को पवेलियेन ग्राउण्ड तथा दुपहिया वाहन फॉरेस्ट कॉलेज कार्यालय में पार्क होंगे ।

👉 परेड कार्यक्रम देखने हेतु सर्वे चौक, ईसी रोड की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी, श्रीनिवाश वैडिंग प्लाईट एवं आईआरडीटीए के ग्राउण्ड में पार्क होंगे ।

👉कनक चौक से आने वाहन लार्ड वैंकटेश्वर ग्राउण्ड में पार्क होंगे ।

👉दर्शनलाल चौक की ओर से आने वाले वाहन रेंजर्श ग्राउण्ड में पार्क होंगे ।

विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था इस प्रकार रहेगी…

👉. 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें ।

👉. 03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर से भेजे जायेगें ।

👉. 05 नम्बर रूट(आई0एस0बी0टी रूट), 08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें ।

👉.प्रेमनगर रुट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जायेंगे।

👉. राजपुर रुट के विक्रम दिलाराम चौक से वापस राजपुर रोड़ पर ही भेजे जायेंगे ।

 

सिटी बसों के लिये डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी…

👉. आई.एस.बी.टी .से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी ।

👉. रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जायेंगी ।

👉. रायपुर रोड से प्रेमनगर जाने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से आईटीपार्क होते हुए घण्टाघर से प्रेमनगर जा सकेंगी ।

👃बैरियर व्यवस्था

परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने हेतु आउटर/इनर बैरियर व्यवस्था की जायेगी –

👉आउटर प्वाईंट

ई0सी0 रोड़ सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, बुध्दा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएण्ट चौक, पैसिफिक तिराहा ।

केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे ।

👉इनर प्वाईंट

रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाऊस, लैन्सडाऊन चौक, कान्वेन्ट तिराहा ।

देहरादून पुलिस न आमजन व समस्त वाहन चालकों से अपील की है कि कार्यक्रम के लिए कृपया अपने वाहनों को रूट के अनुसार निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें, सड़क पर वाहन पार्क न करें, निर्धारित रूटों का ही प्रयोग करें । साथ ही उपरोक्त मार्गो का प्रयोग करने वाले सभी स्थानीय वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया कार्यक्रम के दौरान उक्त रूटों के प्रयोग से बचें, दुपहिया वाहनों का अधिक से अधिक प्रयोग करें,अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.