उत्तराखण्ड में वीरवार को 6000 का आंकड़ा लांघते हुए नए पॉजिटिव केस 6251और 3129 लोग स्वस्थ हुए, 85 मौत दर्ज – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखण्ड में वीरवार को 6000 का आंकड़ा लांघते हुए नए पॉजिटिव केस 6251और 3129 लोग स्वस्थ हुए, 85 मौत दर्ज

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 6000 को लांघते हुए टोटल नए पॉजिटिव केस 6251 हुए और कुल 85 मौत दर्ज की गई हैं।

राज्य में वीरवार को टोटल सनकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 174867 पहुंच गया।

वीरवार को पिछले 24 घण्टों में कुल 6251 नए संक्रमित मरीज पैये गए जबकि राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 3129 लोग डिस्चार्ज हुए वहीं राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 48318 लोग अपना इलाज करवा रहे हैं राज्य में कुल 85 लोगों के मरने के बाद राज्य में यह आंकड़ा 2502 हो गया है।

अगर जिलावार बात कि जाए तो वीरवार शाम के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 198, बागेश्वर में 107, चमोली में 125, चंपावत में 157, देहरादून में 2207, हरिद्वार में 1163, नैनीताल में 673, पौड़ी गढ़वाल में 253, पिथौरागढ़ में 33, रुद्रप्रयाग में 150, टिहरी गढ़वाल में 163,उधम सिंह नगर में 827 तथा उत्तरकाशी में 195 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.