देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमण के मरीज इस प्रकार हैं…
शुक्रवार को राज्य में आये कुल नए पॉज़िटिव केस 618 हैं।
जबकि अभी तक कुल पॉज़िटिव केस 76893 हैं।
राज्य से विस्थापित 795 केस हैं।
कुल 69831 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में कुल एक्टिव केस 4994 हैं,अब तक कुल मृत्यु 1273 हो चुकी है,कुल रिकवरी रेट हुआ 90.82%
अगर जिलेवार बात की जाए तो निम्न प्रकार से जिलों में कोरोना मरिजों का आंकड़ा इस प्रकार है..
अल्मोड़ा-39,बागेश्वर में-13,चमोली में -40,चंपावत में -7,देहरादून में -239,हरिद्वार में -48,नैनीताल जिले में -93,पौड़ी में -34,पिथौरागढ़ में -33,रुद्रप्रयाग में -13,टिहरी में – 20,उधमसिंह नगर में -21,उत्तरकाशी में -18