कोविड-19 की नई SOP जारी उत्तराखंड में 10वीं,12वीं तक के स्कूल सोमवार से खुलेंगे 1 से 9वीं तक ऑनलाइन…एसपी खाली

देहरादून

उत्तराखंड में 31 जनवरी सोमवार से 10 से 12 वीं तक की कक्षाएं एक बार फिर से शुरू होगी।

1 से 9वी तक की कक्षाएं ऑनलाइन ही रहेंगी।

अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक एसपी खाली के अनुसार सभी सीईओ को इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं। प्रदेश के सभी स्कूलों को कोविड़ 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानक का कड़ाई से पालन करना होगा। फिलहाल कुछ दिन पहले आपदा प्रंबधन प्राधिकरण ने माध्यमिक स्तर के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति देने का निर्णय किया गया है। इसके लिए कोविड -19 की एसओपी को भी संशोधित किया गया है।

जिसके अनुसार जारी ज्ञापन में कहा गया है कि

1..16 जनवरी, 2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा कोविड-19 के New Variant “Omicron” के संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) के भौतिक रूप से संचालन अग्रेत्तर आदेशों तक बंद करते हुये ऑनलाईन माध्यम से शिक्षण कार्य सम्पादित किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये थे।

2…इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के आदेश संख्या 946/USDMA / 792 (2020 ) TC-2 दिनांक 27 जनवरी, 2022 के क्रम में राज्य के अन्तर्गत संचालित शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त) / निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 10 11 एवं 12 की कक्षाओं को दिनांक 31 जनवरी, 2022 से भौतिक रूप से संचालित करते हुये शिक्षण कार्य सम्पादित किया जाना सुनिश्चित करें तथा कक्षा 1 से 9 कक्षा तक की कक्षाएं भौतिक संचालन पूर्व की भाँति बंद रखते हुये अग्रेत्तर आदेशों तक ऑनलाईन माध्यम से शिक्षण कार्य सुनिश्चित करें।

इस सम्बन्ध में पूर्व में विद्यालयों के संचालन हेतु शासनादेश संख्या 463 / XXIV B-5 / 2020-3 (1) 2020 दिनांक 24 अक्टूबर, 2020 तथा समय-समय पर यथा संशोधित आदेशों द्वारा निर्गत Standard Operating Procedure (SOP) का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.