अगली सरकार कांग्रेस की होगी,महिला सशक्तिकरण एवं विकास को तरजीह दी जाएगी..यामीन अंसारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अगली सरकार कांग्रेस की होगी,महिला सशक्तिकरण एवं विकास को तरजीह दी जाएगी..यामीन अंसारी

देहरादून

नव ज्योति जन कल्याण समिति द्वारा सेलाकुई में सम्मान समारोह आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमति रीता शर्मा ने की एवं संचालन समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खत्री एवं गुलफाम जान ने किया ।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि यामीन अंसारी ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों, राज्य आंदोलनकारियों , कोरोना योद्धाओं, समाजसेवियों एवं आंगनवाड़ी कार्य कत्रियो को शॉल, माल्यार्पण एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और अपने संबोधन में कहा कि हम सत्ता में आकर महिला सशक्तिकरण के लिए एवं बालिकाओं की तकनीकी शिक्षा प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के पलायन को रोकना चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य करेंगे, और उन्होंने दोहराया कि हमारी 200 यूनिट बिजली मुफ्त गैस सिलेंडर पर ₹500 सब्सिडी प्राथमिकता है ! उन्होंने कहा हमरी काँग्रेस सरकार के समय की सारी बंद की गई योजनाओं को पुनः लागू किया जाएगा । कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोरोना योद्धा के लिए 125 महिलाओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत यामीन अंसारी व सुशीला खत्री ,रंजीता तोमर असवाल,गुलफाम जान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के साथ पूर्व सैनिकों ने अपनी सेवाओं के समय के अनुभव को शेयर किया।

नव ज्योति जनकल्याण समिती के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों परिजनो श्रीमति महेशवरी , माला देवी, मीरा थापा,आशा बिषट सुमित्रा ध्यानी, भूतपूर्व सैनिको कें बीं मल्ल , कृष्णा मल्ल, राम बहादुर क्षेत्री , विनोद सिंह थापा, कमल प्रधान , राज्य आन्दोलनकारी गुल फाम जान, अमित पंवार, प्रीतम सिंह वर्मा, राजपाल नम्बर दार , महबूब खान, उर्मिला काला, रेज बाला काला एवं 20 समाज सेवियो डाॅ इरशाद अहमद, चैतन्य अनिल गौड, मुकेश कुमार , रीता शर्मा, रंजाता असवाल तोमर और कोरोना वॉरियर एव पत्रकारो को सम्मानित किया गया। अंत में समारोह के समापन पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए समिति की अध्यक्ष श्रीमति सुशीला खत्री ने कहा कि इन सभी विभूतियों का सम्मान करना ही असली समाज सेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.