जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु क्रियान्वित तालाबन्दी के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन के आदेशो के अन्तर्गत शनिवार एवं रविवार को सम्पूर्ण तालाबन्दी का प्राविधानित किया गया था। शासन द्वारा त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आगामी शनिवार एवं रविवार (01 व 02 अगस्त 2020) को तालाबन्दी न किये जाने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शासन के निर्देश 31 जुलाई 2020 के अनुपालन में 1 व 2 अगस्त 2020 शनिवार एवं रविवार को जनपद देहरादून में तालाबन्दी (लाॅकडाउन) प्रभावी नही रहेगा, किन्तु लाॅकडाउन सम्बन्धी शासनादेश की अन्य शर्ते कोविड-19 से सम्बन्धित समस्त दिशा-निर्देश व सामाजिक दूरी बनाये रखने आदि सभी नियम यथावत लागू रहेंगे, जिनका अनुपालन जनसुरक्षा में अनिवार्य होगा। उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम में वर्णित प्राविधानों एवं भारतीय दण्ड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।