किसी मासूम के साथ नहीं होने देंगे कोई खिलवाड़, सरकार ले संज्ञान ,वरना आम आदमी पार्टी उतरेगी सड़कों पर..नितिन जोशी

देहरादून

प्रदेश में लगातार हो रही नाबालिक बच्चों के साथ बलात्कार के मामले पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और सोशल मीडिया प्रभारी उमा सिसोदिया और युवा मोर्चा विंग के प्रदेश अध्यक्ष नितिन जोशी की अगुवाई में एक कैंडल मार्च निकाला गया।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने धामी सरकार के 100 दिन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, एक ओर सरकार विज्ञापनों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है और दूसरी ओर प्रदेश में नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य घटनाएं हो रही हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि सरकार अपने 100 दिन के कार्यकाल में मस्त है और दूसरी ओर जघन्य अपराधों से पीड़ित बच्चियां अपने जीवन से संघर्ष कर रही हैं। रुड़की दुष्कर्म में पीड़ित 6 साल की बच्ची को मुख्यमंत्री धामी द्वारा महज ₹50 हज़ार मुआवजा दिया जाना बहुत ही शर्मनाक है।

उन्होंने कहा कि आज कैंडल मार्च निकालने का उद्देश्य आम आदमी पार्टी का यही है ,ताकि इस कैंडल मार्च की रोशनी से सरकार की आंखें खुल सके जो आंखें बंद हो चुकी हैं और अगर हालात यही रहे तो हमारी बच्चियों को कौन महफूज रखेगा।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से यही अपील है कि, पकड़े गए जो भी आरोपी हैं उनको 1 महीने के अंदर फांसी की सजा सुनाई जाए ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की कोई भी घटनाएं इस प्रदेश में ना हो और हमारी बच्चियां महफूज रह सके।

वहीं आम आदमी पार्टी के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष नितिन जोशी ने कहा कि प्रदेश में हो रही ऐसी घटनाएं किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। बहू बेटियों के साथ, मां बहनों के साथ, ऐसी घटनाओं को करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए, और अगर सरकार ऐसे मामले को गंभीर रूप से नहीं लेती, तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन करेगी, इसलिए आम आदमी पार्टी यह अपील सरकार से करती है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से करती है ,ऐसे अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसी सजा दूसरे अपराधियों के लिए एक सबक बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.