उत्तराखण्ड में बिना रजिस्ट्रेशन एंट्री नही ,QR कोड करना होगा स्कैन

देहरादून

कोरोना काल के दौरान लॉक डाउन,नाईट कर्फ्यू के बीच उत्तराखण्ड शाशन ने उत्तराखंड आने वालों के लिए नई व्यवस्था लागू की है हालांकि यही व्यवस्था पिछले कोरोना काल मे भी की गई थी।

उत्तराखण्ड आने वालों आने वाले मेहमानों को वाहनों, पर्यटकों और प्रवासियों को क्यूआर(QR) कोड स्कैन करने के बाद ही एंट्री मिल सकेगी। इसके बाद उनसे पंजीकरण हेतु पूरा विवरण देना होगा।

आपको उत्तराखण्ड आने वाले अपने परिचितों को अवगत करा देना चाहिए कि अब पूरे देश के किसी भी राज्य से उत्तराखंड आने वाले ने अगर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो किसी भी यात्री और वाहन को राज्य में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। उत्तराखंड परिवहन विभाग ने इस बाबत बेहद महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत बिना रजिस्ट्रेशन के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसलिए सूबे में आने वाले सभी लोगो को देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पोर्टल पर पंजीकरण कराना ही होगा।

*उत्तराखण्ड आने से पहले अपने मोबाइल पर ये एप जरूर लोड कर लें*

उत्तराखण्ड शासन की तरफ़ से जारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना का तरीका भी बेहद सरल है,सर्वप्रथम स्मार्ट सिटी पोर्टल पर कैमरा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।क्योंकि आपके मोबाइल फोन पर क्यूआर(QR) कोड स्कैन सॉफ्टवेयर होना जरूरी है। “अपने मोबाइल फोन का QR स्कैन कैमरा ऑन करेें। इस बाद दिए गए QR कोड को स्कैन करें। अपने मोबाइल पर स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल खुलने के बाद उत्तराखंड में प्रवेश करने का पंजीकरण स्मार्ट सिटी पोर्टल पर कर लें”।

Leave a Reply

Your email address will not be published.