अब हरिद्वार में मोबाइल कोरोना टेस्टिंग लेब से होंगे टेस्ट,एक दिन में 200 सेम्पल लेने की क्षमता है लेब की – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अब हरिद्वार में मोबाइल कोरोना टेस्टिंग लेब से होंगे टेस्ट,एक दिन में 200 सेम्पल लेने की क्षमता है लेब की

देहरादून
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में सचल संक्रमण परीक्षण एवं रिपोर्टिंग कोविड-19 प्रयोगशाला (मित्र लैब्स) हरिद्वार का फ्लैग ऑफ किया। इस लैब के माध्यम से प्रतिदिन 200 कोरोना जाँच की जा सकती है। यह आईसीएमआर द्वारा भारत की एकमात्र मोबाईल/सचल मंजूर लैब है। इससे रैपिड एंटिजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर दोनों करवाये जायेंगे।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष/विधायक वंशीधर भगत, विधायक हरवंश कपूर, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, सीएओ हरिद्वार डॉ. शंभु कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.