देहरादून
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में ‘कन्याकुमारी से कश्मीर’ तक ‘‘भारत जोडो यात्रा’’ के समर्थन में आज प्रदेश महासचिव एनएसयूआई हिमांशु रावत के नेतृत्व में आयोजित ’’छात्र संकल्प यात्रा’’ डीएवी कालेज से करनपुर, सर्वे चौक. ई. सी. रोड़ होते हुए डीएवी कालेज प्रागण में यात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा देश में जिस तरह का साम्प्रदायिक माहौल पैदा किया जा रहा है उससे केवल छात्र शक्ति ही लड़ सकती है क्योंकि जिस तरह से लगातार भाजपा की केन्द्र सरकार देश की सार्वजनिक सम्पत्तियों को अपने चहेते व्यापारियोें को बेच रही है। उससे साफ है कि फिर एक बार देश को इन साम्प्रदायिक ताकतों से आजाद करना पडेेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एक राजनैतिक दल न होकर एक विचारधारा है जो अपने जन्म से लेकर अब तक के सफर में सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए समय-समय पर आन्दोलनों के माध्यम से समाज एवं देश के उत्थान के लिए काम करती रही है और आज भी अपनी उन्हीं गौरवशाली परम्पराओं का निर्वहन कर रही है। देश को आजाद कराने के बाद कांग्रेस पार्टी ने पं. जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व से शुरू कर सत्ता के लगभग 50 वर्षों के सफर में भारत वर्ष को दुनियां के सामने एक ताकतवर शक्ति के रूप में खड़ा करने का काम किया है परन्तु आज सत्ता में बैठी ताकतें देश के ’’सर्वधर्म संभाव’’ को तार-तार करने का प्रयास तो कर रही हैं वहीं दूसरी सवैधानिक संस्थाओें को भी तहस-नहस कर रही है आज इन ताकतों से हमें सविधान को बचाने का काम करना है। आप सबको देश में उभर रही फांसीवादी ताकतों का राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकाअर्जुन खाड़गे पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में डटकर मुकाबला करना हैै।
माहरा ने अंकिता हत्या और केदार भण्डारी जिस युवा को आज तक पुलिस खोज नही पाई है, का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह का माहौल हमने अपने जीवन कभी नही देखा। उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि आंखिर देश किस दिशा की ओर ले जाया जा रहा है ये आप और हम सबको सोचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है पर भाजपा की सरकार लगातार अपनी हठधर्मिता करते हुए देश के नौजवानों को ठगने का काम कर रही है। माहरा ने कहा कि ऐसी सरकारों का मुकाबला करने के लिए छात्र संगठनों को एकजुट होकर संघर्ष करने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी ताकत का इस्तेमाल सकारात्मक कार्यो मेें करना चाहिए।
छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेता विनीत भट्ट और रोविन त्यागी ने संयुक्त रूप से कहा कि डबल इंजन सरकार दो कहने वाले भाजपा नेताओं ने देश को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा हम सबको मिलकर मजबूती के साथ संघर्ष करना होगा।
इस असवर पर हिमांशु रावत, सिद्वार्थ अग्रवाल, अंकित बिष्ट, आकाश वर्मा, वैभव रावत, उत्कर्ष जैन, अर्पित राठी, शुहैल चौहान, राज थापा, जशिम कुरैशी, करन पेटवाल, कबीर मलिक, नितिन जोशी, विदित डोभाल, बुकल मखीजा, चिराग रस्तोगी, आर्यन पॉल आदि सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।