गुरमत केंद्र के तत्वावधान में चलाए जा रहे फ्री स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा बनाए जा रहे ओएचपी फेस शील्ड की मुुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रशंसा करते हुए कहा कि ये जीवन की रक्षा हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
राजपुर विधायक खजानदास के नेतृत्व में इंस्टीट्यूट के संचालक हरपाल सिंह सेठी एवं पार्षद देवेंद्र पाल सिंह मोंटी आदि ने मुख्यमंत्री से मिल कर गुरमत केंद्र द्वारा बनाई गई ओएचपी फेस शील्ड प्रदान किए जिसकी उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जीवन रक्षा करने में सहायक होंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आश्वासन दिया कि अगर उत्पादन में कच्चा माल आड़े नहीं आएगा एवं संबंधित विभाग को निर्देशित कर दिया जाएगा। फ्री स्किल डवलपमेंट के संचालक हरपाल सिंह सेठी ने बताया कि अब तक ये मास्क जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जौलीग्रांट मेडिकल काॅलेज, काॅरनेशन अस्पताल, गांधी शताब्दी अस्पताल,SGRR मेडिकल काॅलेज, वेस्ट वारियर, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, मीडिया कर्मियों, राजपुर रोड व्यापार संघ आदि को वितरित कर चुके है। जिन्होंने मास्क की भरपूर प्रशंसा की है। अगर कहीं से भी इनकी डिमांड आती है तो वहां भी निशुल्क वितरत किए जाऐंगे। विधायक खजान दास ने भी इस कार्य के लिए हर संभव सहयोग देंगे।