
देहरादून
उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दून में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र।
सतपाल महाराज ने ओएलएफ में ऑक्सीजन उत्पादन और ओएफडी में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर निर्माण की अनुमति देने की मांग की है।
पर्यटन मंत्री महाराज ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की कोरोना उपचार के लिए बनाई दवा को डीसीजीआई की मंजूरी पर खुशी जताई है। उन्होंने फोन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इस अभियान से जुड़े वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही रक्षा मंत्री से दून में ऑक्सीजन और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के निर्माण को लेकर पत्र लिखा है।
सतपाल महाराज ने कहा कि इस समय प्रदेश में ऑक्सीजन की भारी डिमांड है। ऑप्टो इलेक्ट्रानिक्स फैक्ट्री(ओएलएफ) में पहले नाइट्रोजन गैस का उत्पादन होता था। मौजूदा परिस्थितियों में ओएलएफ ऑक्सीजन गैस का उत्पादन कर सकता है। साथ ही ओएफडी में ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने रक्षा मंत्री से इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य के साथ ही देश में इन दिनों कोरोना के चलते ऑक्सीजन और कंसन्ट्रेटर की भारी मांग को दूर किया जा सकता है। हमारे रक्षा संस्थान ये काम आसानी से करने में सक्षम हैं।