शुक्रवार को सुबे मे आज 311कोरोना संक्रमित मिले,जबकि अब तक का आंकड़ा 49559 हुआ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

शुक्रवार को सुबे मे आज 311कोरोना संक्रमित मिले,जबकि अब तक का आंकड़ा 49559 हुआ

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में कोरोना रोज नए रूप में प्रकट होता नजर आता है शुक्रवार को
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी की है उसके अनुसार
राज्य में आज 311 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

सुबे मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 49559 हुआ।
प्रदेश में अभी तक ठीक होने वाले मरिजो का आंकडा 40176 हुआ।प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 8504 एक्टिव केस है,सूबे में अभी तक 636 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है और आज 9 मरीजों की म्रत्यु हुई।

राज्य मे अभी तक टोटल 650742 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है ,14982 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है,निगेटिव 5419 सैम्पल की रिपोर्ट मिली, शुक्रवार को टेस्टिंग के लिए 8343 सैम्पल लैब में भेजे गए।
लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं….

हरिद्वार में 132,देहरादून में 67,
टिहरी में 47,उत्तराकाशी में 33,
अल्मोड़ा में 14,पौड़ी में 6,चमोली में 4,रुद्रप्रयाग में 3,बागेश्वर में 3,
नैनीताल में 2 मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *