देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में शुक्रवार को कोरोना के 361 नये मामले सामने आए । इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 91281 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 83998 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं अगर जिलावार शुक्रवार को प्रदेश में आए कोरोना के नये मरीजों की बात की जाए तो
अल्मोड़ा जिले में 10, बागेश्वर में 3, चमोली में 1, चम्पावत में 17, देहरादून में 124, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 87, पौड़ी में 18, पिथौरागढ़ में 16, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 2, ऊधमसिंह नगर में 26 एवं उत्तरकाशी में 17 नए मामले शामिल हुए हैं।