शुक्रवार को दूंन में 5 नए कंटेन्मेंट जोन बने, 275 मिले कोरोना पॉजिटिव मिलाके अब तक 6391, जिनमें 3736 उपचार के उपरान्त स्वस्थ हुए, 2438 उपचाररत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

शुक्रवार को दूंन में 5 नए कंटेन्मेंट जोन बने, 275 मिले कोरोना पॉजिटिव मिलाके अब तक 6391, जिनमें 3736 उपचार के उपरान्त स्वस्थ हुए, 2438 उपचाररत

देहरादून
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित लोवर नेहरूग्राम देवाशीष एन्कलेव, प्रताप रोड़ भारूवाला ग्रान्ट, 19/2 लेन नम्बर-2 तेगबहादुर रोड एवं जी-20 रेसकोर्स तथा तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नम्बर-12 के राजीवनगर मौहल्ला खत्ता रोड़ तहसील डोईवाला में कोराना वायरस संक्रिमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय करते हुए इन 5 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 497 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 400 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 275 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आज तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 6391 हो गयी है, जिनमें कुल 3736 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 2438 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1187 सैम्पल भेजे गये।
आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 2714 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 354 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 49 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 4834 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।
विकासखण्डवार मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत अभी तक 2687 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 34182 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
आज जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत रायपुर क्षेत्र में डेंगू उन्मूलन अभियान चलाया गया। इस दौरान 87 घरों का निरीक्षण किया गया,जिनमें से 15 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 324 कंटेनर की जांच करने पर 34 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया। पाये गये लार्वा को टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। डेंगू मलेरिया अभियान के दौरान जनमानस को डेंगू के बारे में जानकारी दी गई तथा उससे बचने के उपाय बताए गए क्षेत्र में डेंगू ,मलेरिया एवं कोरोना वायरस के पंपलेट वितरित किए गए, जिससे जनसामान्य को स्वास्थ शिक्षा मिल सके तथा डेंगू जैसी महामारी से लोगों को बचाया जा सके। विगत वर्ष 10सितंबर 2019 तक जनपद देहरादून में 821 डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी पाए गए थे। इस वर्ष अभी तक जनपद में कहीं पर भी डेंगू एलाइजा धनात्मक रोगी नहीं पाए गए हैं। आशा कार्यकर्तियो के द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण किया जा रहा है मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उसे मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.