24 अक्टूबर को ‘डांडिया ‘एथनिक नाइट डांडिया विद गरबा रास 2020‘ सोशल डिस्टेन्स में होगा…मीतू बंसल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

24 अक्टूबर को ‘डांडिया ‘एथनिक नाइट डांडिया विद गरबा रास 2020‘ सोशल डिस्टेन्स में होगा…मीतू बंसल

देहरादून
द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट द्वारा 24 अक्टूबर को हरिद्वार रोड स्थित होटल साॅलिटेअर में ‘एथनिक नाइट डांडिया विद गरबा रास 2020 का आयोजन किया जाएगा। पिछले नौ वर्षों से द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट द्वारा लगातार सफलता के साथ ‘डांडिया विद गरबा रास का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी आयोजक व द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर मीतू बंसल ने दी। मीतू ने कहा कि, अनलाॅक 5 में सरकार ने कुछ नए दिशा-निर्देशों के साथ अक्टूबर से दिसंबर तक फेस्टिव सीजन के आयोजनों को मंजूरी दे दी है। कार्यक्रम में मास्क लगाने के साथ दस्ताने, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के मोबाइल में सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य है। इस साल 10 साल से कम उम्र के बच्चे कार्यक्रम में हिस्सा नही ले सकेंगे।

मीतू बंसल ने बताया कि, प्रतिभागियों को आॅनलाइन डांडिया व गरबा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, 24 अक्टूबर शाम 7 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत दूर्गा पूजा के साथ होगी। उसके बाद पारिवारिक कार्यक्रम, नृत्य-संगीत की प्रस्तुतियां आदि कार्यक्रम में शामिल रहेंगी। इसके अलावा डांडिया रास, गरबा, डीजे व स्वादिष्ट व्ंयजनों के साथ खूब धमाल और मस्ती होगी। उन्होंने यह भी बताया कि, औरा आॅर्गेनिक से पलक रावत द्वारा तैयार हैंडमेड प्रोडक्ट्स प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप वितरित किए जाएंगे।

24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘डांडिया विद गरबा रास 2020 के लिए आकर्षक व पारंपरिक परिधानों का ड्रेस कोड रखा गया है। मीतू ने आगे कहा कि, द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित डांडिया एंड गरबा रास में पारिवारिक वातावरण के साथ सुरक्षा व सभ्यता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट का उद्देश्य भारतीय परंपराओं के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को बचाये रखना व लोगों को सभ्याता व संस्कृति के प्रति जागरूक करना है।

नेहरू कलोनी स्थित द क्रिएटिव हब डांस इंस्टीट्यूट द्वारा पिछले नौ वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।
प्रेसवार्ता में द क्रिएटिव हब टीम कोआॅर्डिनेटर सपना बटोला, जाॅन, कोरियाग्राफर मीनाक्षी सती, आशा नौटियाल व अन्य मेंबर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.