गैस रिसाव की सूचना पर NDRF,SDRF और हमारी टीम टीमें रेस्क्यू कार्यों में लगी है, क्लोरीन गैस का सिलेंडरो को यहां रखने के कारणों से की जांच की जा रही है…SSP अजय सिंह

देहरादून

दून के प्रेमनगर के पास के इलाके झाजरा में सुबह ही गैस लीक होने की खबर के बाद आसपास के लोगो के साथ ही पुलिस और प्रशासन के लोग सकते में पड़ गए। समय रहते ही पहुंची पुलिस ने इस पर समय से काबू पा लिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह थाना प्रेम नगर को सूचना मिली कि झांझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है।

सूचना मिलने पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तथा पुलिस स्टेशन देहरादून से फायर कर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना के संबंध में NDRF तथा SDRF की टीमो को सूचित करते हुए मौके पर बुला लिया गया।

घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचते हुए रेस्क्यू कार्यो का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू पर करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.