शनिवार को उत्तराखंड में 2078 नए कोरोना के मरीज मिले,जबकि अकेले देहरादुन में ही 668 पोजिटिव मिले,1285 कोरोना के मरीज ठीक और 14 मरीजो की डेथ हुई है – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

शनिवार को उत्तराखंड में 2078 नए कोरोना के मरीज मिले,जबकि अकेले देहरादुन में ही 668 पोजिटिव मिले,1285 कोरोना के मरीज ठीक और 14 मरीजो की डेथ हुई है

देहरादून
शनिवार को पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में 2078 नए कोरोना के मरीज मिले,जबकि अकेले देहरादुन में ही 668 पोजिटिव मिले,1285 कोरोना के मरीज ठीक और 14 मरीजो की डेथ हुई है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी किये हेल्थ बुलेटिन में कोरोना से 14 मरीज की मौत हुई अब तक प्रदेश में कोरोना से 478 लोगों की मौत हो चुकी है।रिकवरी रेट घटकर 67.29 प्रतिशत हुआ, साथ ही सूबे में एक्टिव केस 12465 है, जबकि अभी तक पूरे प्रदेश में कुल 40085 कोरोना के मरीज हो चुके हैं।
जिलाबार मरिजो की बात की जाए तो देहरादून में 668 ,हरिद्वार 289,नैनीताल में 231 और उधम सिंह नगर में 397 कोरोना पॉजिटिव मामले आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.