देहरादून
पार्षद कमली भट्ट ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का जन्म दिन पर बच्चों को फल वितरण कर बच्चों संग मनाया।
उनके जन्मदिन के अवसर पर कमली भट्ट ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हमेशा गरीबों की मदद करते आ रहे हैं और उन्होंने हमेशा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की चिंता की है। तथा आज जो कुछ भी वह है अपनी मेहनत काबिलियत और निरंतर जनता की सेवा का परिणाम है और वह हमेशा अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते है कभी भी उनके दरबार में कोई भी किसी भी समस्या को लेकर जाता है तो तुरंत उसका निस्तारण हुआ है।
हजारों बहनों मात्र शक्तियों का अपार प्यार स्नेह वह आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता है।तथा कमली भट्ट ने बच्चों के साथ मिलकर भगवान से प्रार्थना की माननीय मंत्री गणेश जोशी हमेशा स्वस्थ रहें और दीर्घायु हो की कामना की ।
इस अवसर पर राजेंद्र चौहान विजय बद्री उजला बीना तो रुलाता उपासना गुड्डी रावत अनिरुद्ध भट्ट आदि कई लोग उपस्थित रहे।