देहरादून
हर वर्ष की भांति 2024 में *वेद उनियाल विचार मंच* की ओर से तृतीय उत्कृष्ट सम्मान समारोह कार्यक्रम स्व.वेद उनियाल की पुण्यतिथि 30 जुलाई को आयोजन कर राज्य में अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित जनों को मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर मनोरथ प्रसाद ध्यानी संयोजक वेद उनियाल विचार मंच ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मंच क़ृषि, साहित्य, बाग़वानी, सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों जनों को सम्मानित करता आ रहा हैं।
इस वर्ष भी मंच उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलन में प्रतिभाग करने वाले व्यक्ति जिनको सरकार चिन्हित तक नहीं कर पायी, जिनमे सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर वरिष्ठ पत्रकार सम्मिलित हैं, उन सभी जनों को मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा।