उत्तराखंड से जीआईजेड कंपनी के निमंत्रण पर 5 दिवसीय जर्मनी स्टडी टूर से लोटे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद व विभागीय अधिकारिर्यो ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर जानकारियां साझा की बोले इस स्टडी टूर का लाभ निश्चित रूप से उत्तराखंड में भी जल्द देखने को मिलेगा। – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड से जीआईजेड कंपनी के निमंत्रण पर 5 दिवसीय जर्मनी स्टडी टूर से लोटे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद व विभागीय अधिकारिर्यो ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर जानकारियां साझा की बोले इस स्टडी टूर का लाभ निश्चित रूप से उत्तराखंड में भी जल्द देखने को मिलेगा।

देहरादून/ऋषिकेश

जर्मनी से स्टडी टूर के बाद लौटे उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने पांच दिवसीय जर्मनी यात्रा के अनुभव मीडिया से साझा किए। मंत्री बोले इस स्टडी टूर का लाभ निश्चित रूप से उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा।

शनिवार को मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि जर्मनी में कूड़ा प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड के हरिद्वार और ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में जीआईजेड कंपनी भी जर्मनी की ही तर्ज पर कार्य कर रही है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि जीआईजेड कंपनी के ही निमंत्रण और उनके ही खर्चें पर वह और विभागीय अधिकारी स्टडी टूर पर गये थे। बताया कि जर्मनी में स्टडी टूर के दौरान पाया कि कूड़ा एकत्र कर अच्छा मैनेजमेंट किया जाता है। वहां अलग-अलग कूड़े को उपयोग में लाया जाता है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि वहां प्लास्टिक को बहुत बारिक कर उससे बिजली पैदा की जाती है। उस बिजली का उपयोग अपने शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में किया जाता है। जिस वस्तु को हमारे यहां खराब समझा जाता है, वहीं, खराब वस्तु से जर्मनी में कमाई की जाती है।

डा. अग्रवाल ने बताया कि जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में 18 वर्षों से जमे कूड़े के पहाड़ से गैस बनाई गई है। यही नहीं, कूड़े के पहाड़ वाली जगह पर हरियाली भी पैदा की गई है। इसके अलावा बर्फीली वादियों में होने के साथ ही वहां स्कीइंग भी की जाती है। इससे पर्यटन को भी इजाफा मिल रहा है।

अग्रवाल ने बताया कि पांच दिवसीय स्टडी टूर पर जर्मनी में विभिन्न प्रोजेक्ट का भौतिक अध्ययन किया और वहां प्रोफेसर्स से मुलाकात कर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर जर्मनी की कार्यप्रणाली से भी रूबरू हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.