SDRF ने चीला पावर हॉउस से बरामद किया शक्ति नहर में डूबी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी का शव,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, जनता आकोशित,कैंडल मार्च के माध्यम से भी दे रहे श्रद्धांजली

देहरादून/पौड़ी

 

एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार की सुबह चीला पावर हाउस बैराज से आखिर कार 21 तारीख से नहर में डूबी अंकिता के शव को बरामद कर लिया है।

 

पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के लिए पिछले 6 दिनों से लापता अंकिता भंडारी के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। जिस पर अंकिता के पिता और भाई ने शव को अंकिता भंडारी का होने की पुष्टि कर दी। अंकिता के पिता और भाई का कहना है कि शव पर जो कपड़े और अन्य सामान है वह अंकिता का ही है। अपनी बेटी को इस हाल में देख पिता और भाई फुट फूट कर रोते रहे पिता बोले बेटी को इस हालत में देख टूट गए हैं।

 

बताते चलें कि बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रही 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की बीते 18 सितंबर को रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने नहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि पहले राजस्व पुलिस के पास था मामला लेकिन नागरिक पुलिस के पास पहुँचने के बाद केस ने तेजी पकड़ी और शव को तलाश करने के बाद SDRF ने मेहनत की और बहरहाल अंकिता भंडारी की नहर में तलाश करने के लिए जल विद्युत निगम की ओर से नहर का पानी बंद करने के बाद ही शनिवार सुबह ही बरामद हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.