एक तरफ विधायक काऊ ने वैक्सीनशन शुरू करवाया दूसरी तरफ हो गया विरोध – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एक तरफ विधायक काऊ ने वैक्सीनशन शुरू करवाया दूसरी तरफ हो गया विरोध

देहरादून

निशुल्क वेक्सीनेशन कैम्प में लगी वेक्सीन, कांग्रेस की महिला पार्षद प्रवेश की अनदेखी हुई, प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने रायपुर विधायक उमेश शर्मा का क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर किया विरोध

एमडीडीए डालनवाला नगर निगम वार्ड 47 के सामुदायिक भवन में वैक्सीन केम्प चल रहा है। परन्तु केम्प में क्षेत्रीय पार्षद प्रवेश त्यागी को इत्तला दी ही नही गयी।

हालांकि पार्षद प्रवेश ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बताया कि उनको कोई इत्तला नही दी गयी थी,इस बात को लेकर हमने भाजपा विधायक से जब बात करनी चाहि तो उन्होंने सरकारी अमले पर बात टालकर अपना पल्ला झाड़ना चाहा। इस मौके पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवम पूर्व पार्षद टीटू त्यागी ने भी विधायक उमेश शर्मा पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप जड़ा। उनका कहना था कि वे बिना क्षेत्र के प्रतिनिधियो को साथ लिए काम करने का प्रयास कर रहे हैं जो बर्दाश्त नही किया जाएगा।

पांच साल बाद आज उनको क्षेत्र के लोगो की याद आ रही है। पूरा क्षेत्र उनके पूरे कार्यकाल में विकास की बात जोहता रहा।चुनाव निकट आते ही उनको क्षेत्र के लोग और काम याद आने लगे हैं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी के साथ काफी लोग मौजूद थे हालाँकि बावजूद इसके लोगो को पार्षद प्रवेश त्यागी आदि की मौजूदगी मे कॉवेक्सीन लगाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.