पलायन रोकने का प्रयास कर रही प्रतिभाओं को विवेकानंद जयंती पर मेरा गांव मेरी पहचान अभियान ने दिया सम्मान…आचार्य विपिन जोशी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पलायन रोकने का प्रयास कर रही प्रतिभाओं को विवेकानंद जयंती पर मेरा गांव मेरी पहचान अभियान ने दिया सम्मान…आचार्य विपिन जोशी

देहरादून
स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर संस्कार परिवार सेवा समिति देहरादून द्वारा उत्तराखंड से पलायन रोकने और रिवर्स पलायन के लिए प्रयासरत प्रदेश की ग्यारह प्रतिभाओं को देवभूमि रत्न सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की फोटो के आगे दीप जलाकर किया गया।
कर्नल अजय कोठियाल, विक्रम बिष्ट,चंद्र प्रकाश बडोला, जेपी मेठानी, दिलवर सिंह बिष्ट निर्मल तोमर, संजीव भगत, वीरेंद्र रावत, विजय मोहन भट्ट, योगेश बधानी, सुनील लोहनी को
मेयर सुनील उनियाल गामा चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं,आचार्य बिपिन जोशी आदि के कर कमलों से स्मृति चिन्ह ,पुष्प गुच्छ भेंट कर और पगड़ी पहनाकर और साल उड़ाकर सम्मानित किया गयाl
उत्तराखंड पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डॉ एसएस नेगी ने बताया पहले पलायन उत्तराखंड से बाहर होता था अब अधिकांश पलायन हल्द्वानी, देहरादून, अल्मोड़ा,पिथौरागढ़, श्रीनगर, पौड़ी, आदि नगरों के शिक्षा चिकित्सा, परिवहन आदि के आकर्षण से हो रहा है।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने अभियान की सराहना करते हुए नई पीढी से रिवर्स पलायन कर गावों में स्वरोजगार के लिए प्रयास का आह्वान किया।
कार्यक्रम के सूत्रधार और मेरा गांव मेरी पहचान अभियान के प्रणेता आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया अप्रैल माह में पलायन रोकने और रिवर्स पलायन के लिए एक यात्रा के साथ सम्पूर्ण उत्तराखंड में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद ममगाईं ने तीर्थाटन के विकास पर जोर दिया। देवभूमि दिव्य ग्राम योजना का भी शुभारंभ किया गया जिसे उत्तराखंड के गावों को योग और आयुर्वेद गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।
कार्यक्रम में समाजसेवी कुंवर जपेंद्र सिंह, कुर्मांचल सांस्कृतिक विकास परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार,बबीता शाह लोहनी, रमा गोयल, विशाल गुप्ता, जोगिंदर पुंडीर, चंद्र शेखर शर्मा, प्रेरणा पांडे आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.