देहरादून –
मंगलवारको स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लेटेस्ट रिपोर्ट में
पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड में मंगलवार को 316 नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई साथ ही उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63197 पहुंच गया है।
जबकि सूबे में अभी तक 57951 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
हालांकि प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 3705 एक्टिव केस अब भी है । सूबे में अब तक कुल 1033 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। पूरे राज्य मे अभी तक 992266 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि
12438 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट पेंडिंग है। वहीं आज 12481 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई।
मंगलवार को टेस्टिंग के लिए लैब में 11119 सैम्पल भेजे गए ।
तो नज़र डालते हैं मंगलवार को मिली स्वास्थ्य विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट पर जिसमे कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े इस प्रकार हैं…
देहरादून में 74,यूएसनगर में 59,
पौड़ी में 43,नैनीताल में 29,
हरिद्वार में 21,पिथौरागढ़ में 19,
अल्मोड़ा में 19,टिहरी में 14,
चमोली में 13,उत्तराकाशी में 12
रुद्रप्रयाग में 7,बागेश्वर में 3
चम्पावत में भी 3 ही मिले हैं।
राज्य में आज 349 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
राज्य में आज 368 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
राज्य में आज 423 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
1145 हो गए हैं प्रदेश में कोरोना मरीज आज मिले 60
राज्य में आज 2 मरीजो में हुई कोरोना की पुष्टि दोनो हरिद्वार से आंकड़ा पहुँचा 33