उत्तराखण्ड में पुनः13 से 20 जुलाई तक एक हफ्ते का कोविड कर्फ्यू जारी जो सुबह 8 से शाम 7 बजे तक रहेगा

देहरादून

 

उत्तराखण्ड में हालांकि लगातार कोविड 19 का खौफ खात्मे की ओर है फिर भी धामी सरकार ने सावधानी बरतते हुए एक हफ्ते का कोविड कर्फ्यू लगा ही दिया।

 

जो कि राज्य में 20 जुलाई तक प्रभावी रहना है। हालांकि ओविड के मरीज लगातार घट ही रहे हैं बावजूद इसके राज्य सरकार ने एक सप्ताह तक कोविड कर्फ़्यू बढ़ाने का निर्णय लिया है जो कि 13 से 20 जुलाई तक जारी रहेगा।

 

बढ़ाये गए कोरोना कर्फ्यू के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुले रहेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट और हिल स्टेशन के लिए नियम बदले गये हैं ताकि राज्य में आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल सके।

 

प्रदेश में 20 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने के फैसले के बाद प्रदेश में 20 जुलाई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान काफी रियायतें भी सरकार द्वारा दी जानी हैं।

 

पूर्व की भांति ग्रामीण इलाकों में जिलाधिकारी को खास तरह की ताकत दी गई है। जिसमे की कोरोना वैक्सीन के लिए जाने वालों को नहीं रोका जाएगा, शादी में 50 लोगों की इजाजत रहेगी, सभी के पास 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए,शवयात्रा में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है,18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कोचिंग सेंटर खुलेंगे ।

 

इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन किया जाना अनिवार्य होगा, सामाजिक कार्यक्रम व खेल गतिविधियां पुरी तरह से बंद रहेंगी, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी और इन सबमे सबसे जरूरी देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना भी अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.