चालानों के ऑन लाइन भुगतान होंगे अब दूंन में, दून पुलिस व SBI के मध्य MoU पर हुए हस्ताक्षर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

चालानों के ऑन लाइन भुगतान होंगे अब दूंन में, दून पुलिस व SBI के मध्य MoU पर हुए हस्ताक्षर

देहरादुन
RLVD /SVDS चालानों के ऑन लाइन भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में दून पुलिस व भारतीय स्टेट बैंक के मध्य MoU पर हुए हस्ताक्षर किये गये।
ITMS (Intelligent Traffic Management system) प्रणाली के तहत देहरादून शहर में अधिष्ठापित RLVD/SVDS सिस्टम से प्रतिदिन हो रहे रेड लाइट जम्प व ओवर स्पीड के चालानों का वर्तमान समय में देहरादून यातायात पुलिस द्वारा मैन्युअल रूप से सम्बन्धित वाहन स्वामी का नाम पता ज्ञात कर उपलब्ध पते पर नोटिस प्रेषित किये जा रहे है उसके उपरान्त ही वाहन चालक द्वारा सूचित होने की स्थिति में चालान का भुगतान हेतु उपलब्ध एकमात्र विकल्प यातायात कार्यालय में आकर जमा करने की बाध्यता है ऐसी स्थिति में दूर दराज प्रदेशों के वाहन चालकों के लिए इन चालानों के भुगतान का ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध न होने से प्रायः असमंजस की स्थिति बनी रहती है । प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा उक्त समस्या के समाधान के लिए आधुनिकीरण के तहत इन चालानों के भुगतान हेतु पूर्व में देहरादून यातायात पुलिस के प्रयोजन के लिए पृथक रूप से नई बेवसाइट https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in/ विकसित करवाई गई जिसमें वाहन चालकों के लिए PAY SVDS CHALLAN भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराया गया है । उक्त व्यवस्था प्रारम्भ करने हेतु लम्बी प्रक्रिया के बाद अब तकनीकी /व्यवहारिक मापदंडो को पूर्ण कर अरूण मोहन जोशी, पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व भारतीय स्टेट बैंक देहरादून के गगन कुमार,असिस्टेंट जनरल मैनेजर,के मध्य ऑन लाइन चालानों के भुगतान हेतु बनी सहमति के आधार पर MoU हस्ताक्षरित किया गया । इस प्रकार देहरादून शहर में RLVD/SVDS सिस्टम से प्रतिदिन हो रहे रेड लाइट जम्प व ओवर स्पीड के चालानों के वाहन स्वामियों को चालान होने के के सम्बन्ध में अविलम्ब SMS से सूचना उपलब्ध हो पायेगी तथा उक्त चालान की भुगतान प्रक्रिया का लिंक भी SMS के माध्यम से स्वतः प्राप्त हो जायेगा जिसका प्रयोग करते हुए वाहन चालक घर बैठे भुगतान कर सकेगा व जमा धनराशि की प्राप्ति रसीद का प्रिन्ट भी प्राप्त कर सकता है जो प्रमाणित है तथा इस प्रक्रिया के प्रयोग से वाहन चालक/स्वामी को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.