देहरादून
देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। इस बीच कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
बात करे उत्तराखण्ड की तो उत्तराखण्ड के लिए राहत भरी खबर है। ओर खबर है देहरादुन ओर नैनीताल के रेड ज़ोन से ऑरेंज ज़ोन में शिफ्टिंग की हालांकि हरिद्वार अभी रेड जॉन में ही है।जबकि बाकी 10 जिले ग्रीन ज़ोन में हैं।इसके लिए केंद्र सरकार के कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो की सँख्यादोगुन होने की दर ओर ठीक होनेकी डर के हिसाब के चलते उसके मानकों में कुछ बदलाव लिए गए है।
ग्रीन जोन में शामिल जिले अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी गढ़वाल हैं।