कोविड के हमले से हुए नुकसान को लोग दे रहे सीएम राहत कोष में खुलकर धनराशि – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कोविड के हमले से हुए नुकसान को लोग दे रहे सीएम राहत कोष में खुलकर धनराशि

 

देहरादून
कोविड-19 के दृष्टिगत आज 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बृज भूषण गैरोला, अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ ने 11 लाख रुपए, एल डी सिंघल, अध्यक्ष, जय भगवान एजुकेशनल सोसायटी रामपुर (शंकरपुर) देहरादून ने 2 लाख 51 हजार रुपए, ठेकेदार एसोसिएशन, नगर निगम देहरादून ने 1 लाख रुपए, सुरेश कुमार, हिमालया सब्जी भंडार निरंजनपुर मंडी देहरादून ने 51 हजार रुपए, राधे श्याम जोशी न्यू रोड देहरादून ने 51 हजार रुपए, हरबंस कपूर, विधायक कैंट ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न महानुभावों के माध्यम से 34 हजार 8 सौ 2 रुपए, रिपुदमन सिंह रावत, उपाध्यक्ष, पेयजल अनुश्रवण समिति उत्तराखंड ने 15 हजार रुपए, श्रीमती गायत्री नेगी पत्नी मंगल सिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ग्राम गुड़ियानी, चमोली ने 10 हजार रुपए उमा नरेश तिवारी, डीएल रोड देहरादून ने 1 हजार 1 सौ रुपए, मोहन लाल विरमानी, प्रांतीय सचिव भारतीय योग संस्थान, न्यू सर्वे रोड देहरादून ने 1 हजार 1 सौ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु एवं 62 हजार 1 सौ रुपए पीएम केयर्स फंड हेतु एवं शिशु बिष्ट डीएल रोड देहरादून ने 1 हजार रुपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड हेतु प्रदान की है।
इसी प्रकार 21 अप्रैल को कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने 8 लाख 51 हजार रुपए, फार्मा एसोसिएशन कुमायूं मंडल उत्तराखंड ने 3 लाख 11 हजार रूपए, कुंदन सिंह नेगी प्रबंध निदेशक ब्रिड़कुल उत्तराखंड ने ब्रिड़कुल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन से 1 लाख 51 हजार रुपए, राज कॅवर, अंबर बिला – 99 बी. राजपुर रोड 1 लाख 11 हजार रुपए, अजय गोयल, प्रेसिडेंट एस.जे.ए एल्यूमिनी, एसोसिएशन जनपद देहरादून ने 1 लाख रुपए, अनिल गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ने 50 हजार रुपए, मैसर्स कुमार स्वीट शॉप, घंटाघर, देहरादून ने 50 हजार रुपए, सोम सिंह चौहान, हरिद्वार ने 35 हजार रुपए, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, 55, चमन विहार निरंजनपुर, देहरादून ने 21 हजार रुपए, श्रेया फार्माक्यूटिकल, भगवानपुर, हरिद्वार ने 21 हजार रुपए, श्रीमती दिव्या सिंह पत्नी संजीव सिंह पूर्व जनसंपर्क अधिकारी ने 11 हजार रुपए, नेलसन कुमार अरोड़ा, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून ने 5 हजार रुपए, आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर ने 1 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु एवं 51 हजार रुपए पीएम केयर्स फंड एवं मैसर्स प्रकाश सीड्स, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर ने 50 हजार रुपए की धनराशि पीएम केयर्स फंड हेतु सौंपी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.