ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा संयुक्त रूप से निगमीकरण के विरोध में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को ज्ञापन भेजा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा संयुक्त रूप से निगमीकरण के विरोध में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को ज्ञापन भेजा

देहरादून

ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा संयुक्त रूप से निगमीकरण के विरोध में ज्ञापन भेजने हेतु वरिष्ठ नेताओं से मिलने का क्रम जारी

ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री की संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा चारों यूनियनों के महामंत्री कर्मचारी यूनियन (इंटक) नीरज त्यागी ईम्पलाइज यूनियन के महामंत्री उमा शंकर शर्मा भारतीय मजदूर संघ की यूनियन प्रतिरक्षा श्रमिक संघ के महामंत्री अवनीश कान्त बहुजन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश बलियान देश की 41 आयुध कारखानों को सरकार द्वारा निगमीकरण करने के विरोध में सयुंक्त पत्र देश की सबसे बडी व सबसे पुरानी काग्रेंस पार्टी की अध्यक्षा व सासंद श्रीमती सोनिया गांधी को ज्ञापन भेजा गया।जिसके लिए संघर्ष समिति द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आज ज्ञापन दिया गया जबकि पूर्व में ही उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह,पूर्व कबीना मंत्री एवम उत्तराखंड इंटक के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट को भी दिया गया है। सभी ने आश्वासन दिया कि देश की आयुध निर्माणीयों को जीवित रखने के लिए सरकार पर हर सम्भव दबाव बनाकर निर्माणीयो का निगमीकरण नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि यह देश की विडंबना ही है जो देश की सुरक्षा के लिए सैनिकों के युद्ध के लिए जो साजो सामान बनाने वाली देश की 41 आयुध निर्माणीयो को सरकार निगमीकरण करने पर तुली है।
हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि यह वही आयुध निर्माणीया है जिनकी गोली से पाकिस्तान युद्ध में अमेरिका के पैटर्न टैंक को तोड़ा दिया गया था । भारत सरकार इनकी अहमियत को भूल रही है यह भारत देश की सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है उन्होंने आश्वासन दिया कि वह श्रीमति सोनिया गांधी से वार्ता कर सदन में इस विषय को रखवाया जाएगा।
हालांकि टिहरी सांसद गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी के प्रतिनिधि एवम राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित को भी ज्ञापन दिया ।
इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश सचिव इंटक व कर्मचारी यूनियन इन्टक के महामंत्री नीरज त्यागी इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री उमाशंकर शर्मा प्रतिरक्षा श्रमिक संघ के महामंत्री अवनीश कान्त तथा बहुजन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश बालियान उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.