सीबीएसई में कुल 16 रीजन में से एक देहरादून रीजन का नम्बर इस बार भी खराब रहा। देहरादून रीजन 12वीं में 15वें और 10वीं में 14वें स्थान पर रहा। 12वीं के परिणाम में बीते साल के मुकाबले 5.13 फीसद की गिरावट मिली

देहरादून

सीबीएसई (केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ) द्वारा शुक्रवार को एक साथ 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए।

इस बार भी छात्राओं ने हर वर्ग में बाजी मारी है। यानी छात्राएं देश, रीजन, वर्ग और विषय में हर जगह अपनी टॉप स्थिति में जगह बनाने में कामयाब रही। इस बार टॉप थ्री में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई ने बाजी मारी। जबकि देहरादून रीजन का प्रदर्शन इस बार और खराब रहा।

सीबीएसई ने शुक्रवार सुबह 12वीं और दोपहर बाद 10वीं के परिणाम घोषित किए गए।

10वीं के रिजल्ट में देहरादून रीजन के 90.61 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं 12वीं में देहरादून रीजन में 80.26 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बच्चों के परिजनो के साथ खुद छात्र छात्राएं भी यह रिजल्ट देखते नजर आए। रिजल्ट को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों पर देखा गया।

रीजनवार देहरादून पीछे से दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा। यानी कुल 16 रीजन में सीबीएसई देहरादून 13 और 14वें स्थान पर रहा। जबकि टॉप टेन में भी ज्यादा स्थिति नहीं रही। इस बार 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के परीक्षा में शामिल हुए थे। लड़कियां, लड़कों के मुकाबले इस बार 6.01% आगे रहीं। इस साल 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तर्णी हुए हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह फीसदी अच्छा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.68 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है।

देहरादून रीजन 12वीं में 15वें और 10वीं में 14वें स्थान पर

सीबीएसई में कुल 16 रीजन है। देहरादून रीजन का नम्बर इस बार भी खराब रहा। 12वें के परीक्षा परिणाम में बीते साल के मुकाबले पास प्रतिशत में 5.13 फीसद की गिरावट आई है। 2021-22 में 85.39 फ़ीसदी पास प्रतिशत रहा था। जबकि 10वें में परीक्षा परिणाम रीजनवार 14वें स्थान पर रहा। सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। इसके अलावा राज्य के बोर्ड के अधीन 155 अटल उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी पहली बार बोर्ड परीक्षा दी है।

कक्षा 10 की परीक्षा में रीजनवार रिजल्ट आप भी जानिए..

1 – त्रिवेंद्रम: 99.91%,

2 – बेंगलुरु: 99.18%

3 – चेन्नई: 99.14%,

4 – अजमेर : 97.27%

5 – पुणे : 96.92%,

6 – पटना : 94.57%

7 – चंडीगढ़ : 93.84%,

8 – भुवनेश्वर : 93.64%

9 – प्रयागराज : 92.55%,

10 – नोएडा: 92.50%

11 – पंचकुला : 92.33%,

12 – भोपाल : 91.24%

13 – दिल्ली पश्चिम : 90.67%, 14 – देहरादून : 90.61%

15 – दिल्ली पूर्व: 88.30%, 16 – गुवाहाटी: 76.90%

12वीं कक्षा में रीजनवार परीक्षा परिणाम

त्रिवेंद्रम- 99.91 प्रतिशत, बेंगलुरु- 98.64 फीसदी

चेन्नई- 97.40 फीसदी, दिल्ली पश्चिम– 93.24 प्रतिशत

चंडीगढ़- 91.84 फीसदी,

दिल्ली पूर्व- 91.50 प्रतिशत

अजमेर- 89.27 फीसदी,

पुणे- 87.28 प्रतिशत`

पंचकुला- 86.93 प्रतिशत, पटना- 85.47 फीसदी

भुवनेश्वर- 83.89 प्रतिशत, गुवाहाटी- 83.73 फीसदी

भोपाल- 83.54 प्रतिशत, नोएडा- 80.30 फीसदी

देहरादून- 80.26 फीसदी, प्रयागराज- 78.05 फीसदी

Leave a Reply

Your email address will not be published.