बुजुर्ग महिला की हत्या से डोईवाला के लोग हैरान,DIG/SSP मोके पर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बुजुर्ग महिला की हत्या से डोईवाला के लोग हैरान,DIG/SSP मोके पर

देहरादून
जौलीग्रान्ट क्षेत्रान्तर्गत सुनार गांव में एक घर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या की खबर पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला मय पुलिस बल के मौके पर पँहुचे। मौके पर सुनार गांव में स्थित एक घर में एक वृद्ध महिला का शव पड़ा था, जिसके हाथ, पैर तथा मुहँ को कपड़े से बाधा गया था तथा सर व चेहरे पर चोट के निशान थे। मौके पर तत्काल एफ0एस0एल0 से फोरेन्सिक टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपाससे आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी । फोरेन्सिक टीम द्वारा मृतिका के शव का निरीक्षण करने पर बताया की सम्भवतः मृतिका के सर व चेहरे पर चोट मारकर उसकी हत्या की गयी है । मृतक महिला की पहचान पुतुल घोस पुत्री स्व0 अमल कुमार घोस निवासी शहीद द्वार, सुनार गांव अठूरवाला, थाना डोईवाला उम्र 70 वर्ष मूल निवासी- 24 कान्वेंट रोड, कोलकत्ता के रुप में हुयी। मृतक महिला के सम्बन्ध में जानकारी करने पर आसपास के लोगो द्वारा बताया गया कि मृतिका अविवाहित थी तथा अपने मामा के साथ उक्त मकान में रहती थी, 7- 8 माह पूर्व मृतिका के मामा की मृत्यु हो गयी थी, तब से मृतिका अकेली ही उक्त मकान में निवास कर रही थी। प्रातः मृतिका के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा मृतिका के बरामदे में रखा अपना समान लेने उनके घर पर आये तो देखा घर के मुख्य चैनल पर अन्दर से ताले लगे हुये थे। अवाज देने पर जब अन्दर से कोई उत्तर नही मिला तो वह घर के पिछले हिस्से की ओर गये तो घर के पिछले हिस्से की खिड़की टूटी हुयी मिली तथा अन्दर झाकने पर उक्त बुजुर्ग महिला का शव घर के अन्दर पड़ा हुआ मिला, जिसकी जानकारी उनके द्वारा तुरन्त पुलिस को दी गयी। मौके पर DIG/ SSP देहरादून, SP ग्रामीण, CO ऋषिकेश मौजूद थे जिनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.