देहरादून
लोगो के चेहरे पर अपने घर जाने की खुशी झलकती साफ देखी जा सकती थी।पुलिस कर्मियों को भी उनको वापस भेजते हुए सन्तोष को साफ देखा जा सकता था।राजस्थान व उत्तराखण्ड के जनपद चमोली, कुमांऊ मण्डल के लोगों को देहरादून से उनके गृह जनपदों को रवाना किया गया। प्रकाश चन्द्र,पुलिस अधीक्षक यातायात एवम नोडल अधिकारी गढ़वाल मण्डल उत्तराखण्ड देहरादून के अनुसार महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से जनपद चमोली को 46 बसों में 1351 व कुमांऊ मण्डल में विभिन्न जनपदों में 44 बसों में 1304 लोगों को बाद स्क्रिनिंग के सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भेजा गया। इसी प्रकार आई0एस0बी0टी0 व ऋषिकेश, डोईवाला, रायवाला क्षेत्र से 251 लोगों को 11 बसों में राजस्थान के लिए रवाना किया गया । कुल मिलाकर 101बसों से 2906 लोगों को देहरादून से उनके गृह जनपदों को वापस भेजा गया है।