मसूरी और डोईवाला विधानसभा में जन सेवा कार्यक्रम में एक साल बेमिसाल के दौरान बहुउद्देशीय शिविरो में जनता की समस्याएं मौके पर निपटी

देहरादून

राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है, जिसके अन्तर्गत एक साल बेमिसाल कार्यक्रम के तत्वाधान में विधानसभा मसूरी में गणेश जोशी और डोईवाला में विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक केन्द्र हाथीबड़कला में राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन किया। मंत्री गणेश जोशी ने बहुउद्देशीय शिविर में उपस्थित जनसभा में कहा कि इस प्रदेश सरकार द्वारा इस एक वर्ष के कार्यकाल में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 को अन्तराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित कराने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है, जब यूएन में पीएम मोदी ने प्रस्ताव रखा तो 72 देशों ने इसका समर्थन किया और आज अन्तराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मनाया जा रहा है। हमारी सरकार ने स्टेट मिलेट मिशन की घोषणा की है। एप्पल मिशन, कीव उत्पादन सहित विभिन्न योजनओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। देश में जी 20 आयोजन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है, जिसके दो कार्यक्रम उत्तराखण्ड में भी हो रहे हैं। मंत्री ने कहा कि 2025 में जब राज्य 25 वर्ष का होगा तब तक एप्पल, होर्टिकल्चर के क्षेत्र में उत्पादन को दो गुना करेंगे। उन्होंने कहा कि रूफ गार्डन विकसित करने हेतु 25 हजार तक की धनराशि की व्यवस्था की जा रही है, शीघ्र ही योजना का शुभारंभ सरकार करने जा रही है। जल जीवन मिशन के माध्यम से सरकार पेयजल पहुॅचाने का काम कर रही है।

इस अवसर पर जनपद के विभन्न विभागों द्वारा जनसमस्याओं का निस्तारण कार्यक्रम में अपर ज़िलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, ज़िला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, बीजेपी महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, राकेश रावत, निरंजन डोभाल, पूनम नौटियाल सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।

वहीं दूसरी ओर डोईवाला शिविर में आयोजित कार्यक्रम में सफल किसानों, उद्यान पतियों, मत्स्य पालको तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं सामग्री आदि वितरित की गई। बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गए थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक डोईवाला द्वारा सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा विधानसभा डोईवाला में किए गए कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में महिला मंगल दल बड़ोंवाला जोलीग्रान्ट की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।  शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा 26 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई जिन्हें संबंधित विभागों को निरीक्षण एवं सत्यापन के उपरांत निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया। लाभार्थियों को चेक तथा सामग्री आदि वितरित की गई। विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले किसानों ,  उद्यान पतियों आदि को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शिव कुमार बरनवाल , उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र नेगी, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, तहसीलदार डोईवाला मोहम्मद शादाब,  अपर खंड विकास अधिकारी डोईवाला कुंवर सहित अनेक विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.