पिथौरागढ़ पुलिस और SOG के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर दुबई भागने वाले को लखनऊ एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस व एसओजी ने दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त दुबई भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने एयरपोर्ट पर दबोचा लिया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने पुलिस टीम को किया पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

पुलिस के मुताबिक इसी साल दो फरवरी को वादी कमलेश कुमार निवासी पुलिस लाईन रोड पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि कविता पत्नी जय कुमार निवासी गोबरा (जोगीपुरा) बाजपुर का पूर्व में परिचित होने के कारण उनके घर आना जाना था। जिस दौरान कविता के पति जय कुमार से उनकी जान पहचान हुई । जय कुमार व कविता द्वारा उनको शेयर मार्केट में पैसा लगाकर दोगुना करने की बात की गयी जिस पर उन्होंने जय कुमार व उसके मित्रों के खातों में लगभग 02 करोड़ की धनराशि भेजी गयी। अब वह पिथौरागढ़ छोड़कर भाग गये हैं और न ही पैसा वापस लौटा रहे हैं । तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी व पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम गठित की गयी । अभियुक्त 17 मई को लखनऊ एयरपोर्ट से दुबई भागने का प्रयास कर रहा था पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त जय कुमार पुत्र कृष्ण कुमार को सीसीएस एयरपोर्ट लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।

जिसके पास से धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम आदि बरामद किये गए । अभियुक्त न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को इस हेतु पुरुस्कार की घोषणा भी की गयी।

पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह कोतवाली पिथौरागढ़, कांस्टेबल राजेन्द्र शाह कोतवाली पिथौरागढ़, राजेश कुमार कोतवाली पिथौरागढ़, SOG के संदीप चन्द शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.