जंगल में गाय चराने गए पिया पुत्र की ततैयाओं के हमले में दर्दनाक मौत,इलाज के बावजूद नहीं बचा पाए चिकित्सक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

जंगल में गाय चराने गए पिया पुत्र की ततैयाओं के हमले में दर्दनाक मौत,इलाज के बावजूद नहीं बचा पाए चिकित्सक

देहरादून/टिहरी

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें जौनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा तुनेटा में जहरीली ततैया के काटने से पिता पुत्र की मौत हो गई। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,47 वर्षीय सुंदरलाल निवासी ग्राम तुनेटा अपने आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल में जा रहे थे। तभी अचानक कई ततैया ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया । अचानक हुए इस हमले से बचने का कोई मौका नहीं था इतनी सारी ततैया को हमला करते देख सुंदरलाल घबरा गए और अपने पुत्र को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए, लेकिन इसके बावजूद दोनों पर ततैयाओ का हमला लगातार जारी रहा जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए।

पास ही इनके चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण इनके पास गए तब उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी तो ग्रामीण पिता पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों का उपचार किया, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों की मौत हो गई।

डॉक्टर केएस चौहान ने बताया कि ततैया द्वारा दोनों को बहुत ही बुरे तरीके से काटा गया था संभवतः ततैया जररीली रही होंगी जिससे उनको बहुत ज्यादा दर्द भी हुआ होगा। डॉक्टरों द्वारा प्रयास करने के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका । पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि परिवार में सुंदरलाल ही घर का भरण पोषण करते थे, उन्होंने मांग की कि वन विभाग द्वारा इन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.