देहरादून
मंगलवार को प्रचार के अंतिम दिन देहरादून के कांग्रेस पार्टी के मेयर प्रत्याशी राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र सिंह पोखरियाल के समर्थन में गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के सांस्कृतिक सम्मेलन का भव्य आयोजन बालावाला के गुलरघाटी शिव प्रिया फार्म हाउस में किया गया
गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीत सुनने और देहरादून के कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेंद्र सिंह पोखरियाल को आशीर्वाद देने के लिए चार से पांच हजार से ज्यादा लोगों का जनसैलाब उमड़ा , वहीं राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल ने उत्तराखंड आंदोलन के वह बर्बता के पल याद किए।
पोखरियाल ने एक किस्सा सुनाया कि उस समय उत्तर प्रदेश की सरकार में दून में सिटी मजिस्ट्रेट आरपी सिंह ने कहा कि तुम आंदोलन खत्म करो मैं आपकी बात डायरेक्ट सीएम मुलायम सिंह से करवाता हूं और आपको लालबत्ती और देहरादून में मकान दिलवाता हूं। मैंने एक बात बोली मैं अपने लोगों से गद्दारी नहीं कर सकता, उन्होंने बोला आप इसका अंजाम समझ सकते हो, मैंने कहा मैं आपके पास ही बैठा हूं।
उसके ठीक दो दिन बाद 5 सितंबर 1994 को पुलिस ने घर से उठा दिया। उस पल को याद कर पोखरियाल भावुक हो गए उनकी भावुकता देख पंडाल में बैठी हजारों महिलाओं की आंखें नम हो गई। गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल के युवा अवस्था में राज्य के लिए जो संघर्ष विभिन्न जेलों में लगभग तीन महीने की विभिन्न यातनाएं वाली दर्दभरी दास्तां सुन गष्टं नेगी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने विरेंद्र पोखरियाल को माला पहनाई और आशीर्वाद दिया।
विरेंद्र पोखरियाल ने भाजपा पर प्रहार करते हुए देहरादून की स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपा ने जो दूर्दशा की गई , नगर निगम में 60 करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया गया, देहरादून की हरियाली को विकास के नाम पर गायब किया गया। वहीं पोखरियाल ने कहा जनता का आशीर्वाद मिला तो देहरादून को हरित देहरादून बनाया जायेगा। जिस उद्देश्य से उत्तराखंड बनाया गया था सब ठीक उसके विपरित हो गया, हम को पता नहीं था की उत्तराखंड राज्य बनने के बाद अंकिता हत्याकांड होगा , पोखरियाल ने कहा जब मैं अखबारों में उत्तराखंड की दूर्दशा की खबर पढ़ता हूं तो अफसोस होता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति देते हुए उन्होंने उषा नेगी और साथियों के साथ तू छे तू छे मेरी सौंदयांडी जैसी । ते जना कव्वा बांद नी मै जनू बैख।
स्लाइंडी स्याली।
वीरों गढ़ों कु देशउठा जागा भई बंधु उत्तराखंड आदि गीतों की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम का आयोजन और संचालन महेंद्र नेगी गुरु जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व काबिना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण , पूर्व राज्यमंत्री महावीर सिंह रावत, राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी ओमप्रकाश सती इत्यादि लोग उपस्थित रहे।