पुलिस ने पूर्ति विभाग के साथ मिलकर अवैध रिफिलिंग सिलिंडर अभियान चलाया,दो अरेस्ट

देहरादून
पुलिस ने जिला पूर्ति विभाग के साथ मिलकर प्रदेश की राजधानी के पटेल नगर क्षेत्र से दी लोगोंको अवैध धरेलु गेस सिलिंडर की रिफिलिग करते पकडा।पूरे शहर भर में ये धंधा फलफूल रहा है लेकिन कहने सुनने वाला कोइ है ही नही।पटेल नगर पुलिस ने हिम्मत करी ओर दो पकड़ लिए। बाकी छोटे बड़े मोहल्लो को भी देखिए महोदय।या किसी बडू दुर्घटना का इंतज़ार है पुलिस को ये काम पूर्ति विभाग के साथ मिलकर करना पड़ रहा है जबकि इसका उल्टा होना चाहिए था।होता यूं कि जिला पूर्ति विभाग स्वयम पुलिस के साथ टीम बनाकर शहर भर में एक साथ कारवाही करता ।मगर जरूरत किसे है।शहर की हर बस्ती मोहल्ले में चार पाँच छोटी बड़ी दुकाने चल रही है लेकिन विभाग को कभी नज़र ही नही आता।
पुलिस द्वारा चलरहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं सिओं सिटी के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जिला पूर्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा देव ऋषि कॉलोनी ब्रह्मपुरी क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों को रिफिलिंग कर गैस की चोरी करते हुए वसीर आलम व रियाज खान को अलग अलग गेस कम्पनियो के छोटे-बड़े कुल 13 सिलेंडरों मैं रिफलिंग उपकरनो के साथ गिरफ्तार किया गया ।इनके विरुद्ध ई0सी0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
सूर्य भूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक के नेरत्व मे पुलिस टीम के साथ जिला पूर्ति विभाग के विकृति जुयाल पूर्ति निरीक्षक, प्रशांत बिष्ट पूर्ति निरीक्षक , विजय कुमार पूर्ति निरीक्षक,मोहित कुमार ,आशू लेखक ,विषय नैथानी पूर्ति लिपिक भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.