NSUI और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बिन अनुमति प्रदर्शन करने पर पुलिस ने मुकद्दमे दर्ज कर डेढ़ दर्जन से ज्यादा की गिरफ्तारी की – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

NSUI और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बिन अनुमति प्रदर्शन करने पर पुलिस ने मुकद्दमे दर्ज कर डेढ़ दर्जन से ज्यादा की गिरफ्तारी की

देहरादून

राजधानी में Covid-19 के नियमों का उल्लंघन ,सोशल डिस्टेंस का पालन न करने, बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर NSUI व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मुकद्दमा दर्ज,हुए गिरफ्तार

DIG/SSP देहरादून द्वारा शासन प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर 17 सितम्बर वीरवार को काँग्रेस भवन पर NSUI के पदाधिकारियों के द्वारा बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में बिना अनुमति के तथा सोशल डिस्टनसिंग का पालन न कर,बिना मास्क पहने,प्रदर्शन करने पर NSUI के पदाधिकारियों के विरुद्ध
कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 145/188/269/270 आईपीसी व धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमे मोहन भंडारी,आयुष गुप्ता,अभिषेक डोबरियाल,सौरभ ममगई,अजय रावत,हिमांशु रावत,आदित्य थपलियाल,वाशु शर्मा, शुभम नौटियाल,अंकित बिष्ट,सागर मनिहारी सहित 11 लोग है।
वही दूसरी ओर काँग्रेस भवन पर हीउत्तराखंड युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में बिना अनुमति, सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करते हुए बिना मास्क पहने,प्रदर्शन करने पर इनके विरुद्ध भी
कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 145/188/269/270 आईपीसी व धारा 51 क आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया है।जिसमे रोबिन त्यागी,विनीत भट्ट,गौतम सोनकर,सोनू हसन,गौरव रावत,
व अन्य लोग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.