पुलिस ने एक नशा तस्कर को करीब 2 लाख रुपये की 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार

देहरादून

 

मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाये जाने एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशों के क्रम मे श्रीमान *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं सीओ| विकासनगर चंदन सिंह बिष्ट के निकट व कुशल प्रर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्रांत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाकर टीम गठित करते हुए, मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। एवं पुलिस टीमों को अलग- अलग क्षेत्रों में चैकिंग हेतु रवाना किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 01 अभियुक्त को दिनांक 21.09.2022 की रात्रि में बाजार क्षेत्र पुल नए दो से एक नशा तस्कर को उसकी कार अर्टिका संO UKIITA-2635 में उसके द्वारा विकासनगर क्षेत्र में बेचने यी गयी 01 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बरामदगी के आधार पर थाना विकासनगर पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह ऋषिकेश से चमोली टैक्सी कार चलाता है वह अपने गांव रानीहाट मे स्वयं से ही चरस तैयार करता है एवं देहरादून क्षेत्र में चरस के अच्छे दाम मिल जाने के कारण वह चरस को देहरादून क्षेत्र में बेचता है चूंकि टैक्सी गाड़ी होने के कारण एवं इसमें सवारी होने के चलते पुलिस भी ज्यादा रोक टोक रास्ते में नहीं करती है और किसी प्रकार का शक भी नहीं होता है। कल भी विकासनगर क्षेत्र मे खरीददार की तलाश में था किन्तु पकड़ा गया।

 

गिरफ्तार किए गए तस्कर राकेश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम रानीहाट पो०ओ० बंगाली थाना चमोली जनपद चमोली से पुलिस ने अवैध चरस 1 किलो 50 ग्राम के साथ ही कार अर्टिका और लगभग 2लाख की चरस बरामद की।

 

शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के साथ

दीपक मैठाणी वरिष्ठ उप निरीक्षक विकासनगर

उप निरीक्षक किशन देवरानी चौकी प्रभारी बाजार

उप निरीक्षक अर्जुन सिंह गुसाई चौकी प्रभारी डाकपत्थर

कानि0 149 रविपाल

कानि0 1472 रजनीश आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.