मात्र 19 साल की जसपुर की युवती को पुलिस ने 101 ग्राम स्मैक के साथ किया अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मात्र 19 साल की जसपुर की युवती को पुलिस ने 101 ग्राम स्मैक के साथ किया अरेस्ट

देहरादून

 

दलीप सिह कुँवर, पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है।

जिसके क्रम में नेहरू कॉलोनी द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्ता मुस्कान पुत्री मोहम्मद उस्मान उम्र 19 वर्ष निवासी जसपुर को दून यूनिवर्सिटी रोड नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 101 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्ता मुस्कान ने पूछताछ पर बताया कि मेरी पहचान शाहरुख और रियासत निवासी टीमली सहसपुर से फोन के माध्यम से हुई थी। मेरा उससे अक्सर मिलना हो गया था, उसी ने मुझे स्मैक तस्करी के बारे में बताया था । वह पहले मुझे इसमें खरीदने के लिए पैसा भी दिया था। मैं पिछले महीने व इस महीने करीब पांच-छह बार बरेली से स्मेक खरीदकर शाहरुख को दे चुकी हूं,शाहरुख मुझसे स्मैक मंगाकर आगे फुटकर में बेचता है, कल मैं स्मैक बरेली से लेकर आई थी, वहां पर मुझे बस अड्डे पर छोटू नाम के लड़के ने स्मेक दी, जिससे शाहरुख ने ही मुझे स्मेक देने की बात की थी और संपर्क में था l मेरे पास छोटू का मोबाइल नंबर नहीं है l यह स्मेक आईएसबीटी में शाहरुख को देने आई थी। लेकिन काफी इंतजार के बाद जब शाहरुख नहीं आया और उसका नंबर भी नहीं लगा तो मुझे वापस जसपुर भी जाना था। इसलिए मैंने स्मैक को आईएसबीटी, कारगी चौक व सपेरा बस्ती में बेचने का प्रयास किया, लेकिन माल ज्यादा होने के कारण कोई खरीदार नहीं मिल पाया। जब मैं वापस आईएसबीटी की तरफ जा रही थी तो मुझे पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना नेहरु कॉलोनी में 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में उ.नि.देवेश खुगशाल थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून,उप निरीक्षक स्मृति रावत,उपनिरीक्षक अमित ममगाई,कानि0 आशीष राठी,कॉन्स्टेबल श्रीकांत ध्यानी, कॉन्स्टेबल किरण कुमार (एसओजी) थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.