गंगानगरी में पुलिस ने दबोचे 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गंगानगरी में पुलिस ने दबोचे 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर

देहरादून/हरिद्वार

सीएम धामी के नशे के खिलाफ सख्त रुख का असर प्रदेश के कई शहरों में देखने को।मिल रहा है।को हरिद्वार में देखने को मिला। देहरादून में पिछले दिनों जहां सीएम ने डीजीपी को नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान में तेजी लाने के साथ-साथ नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देने के बाद हरिद्वार पुलिस ने 15 लाख से ज्यादा की कीमत की स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने अभियुक्त वाहिद और हसन को अकबरपुर उद तिराहे के पास से करीब 15 लाख रुपए बाजार कीमत की कुल 150.28 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू, नगदी और मोटर साईकल पर के जाते हुए दबोच लिया।

अभियुक्त यह स्मैक बरेली से डिलीवर करने हेतु लक्सर हरिद्वार क्षेत्र में आये थे। डिलीवरी से पहले ही पुलिस टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचा है।

दर्ज मुकदमे…1071/23 धारा 8/21/60 NDPS act.

नाम पता अभियुक्त…

1- वहीद पुत्र समसुद्दीन निवासी ग्राम बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश

2- मोहम्मद हसन पुत्र समसुलनिवासी ग्राम बिथरी चैनपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश।

विवरण बरामदगी…

(1) अभियुक्त वहीद से 100.20 ग्राम अवैध स्मैक, 01 इलेक्ट्रोनिक तराजू, नगदी, वीवो कंपनी का मोबाइल और मोटर साईकल UP 25CF 2785

2- अभियुक्त हसन से 50.08 ग्राम स्मैक, एक वीबो का मोबाइल और नगदी।

पुलिस टीम…

1- एएसपी/सीओ लक्सर मनोज ठाकुर

2-प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published.