बरसाती नदियों के बढ़ते तेज प्रवाह में नहाने वाले पर्यटकों को लेकर पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत किये चालान

देहरादून

 

नदियों के किनारे घूमने वाले और नदी में बरसात के दिनों में तेज प्रवाह में नहाने वाले पर्यटकों को लेकर पुलिस मुस्तेद दिखी।

 

मिशन मर्यादा के तहत थाना रायपुर पुलिस द्वारा मालदेवता थानों क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर नदी किनारे आवश्यक घूमने वाले कुल 25 लोगों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गयी

 

पर्यटक स्थलों में आने वाले पर्यटकों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के निर्देशन पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मालदेवता क्षेत्र सोडा सिरोली थानों रोड एवं मालदेवता क्षेत्र से लगती हुई बादल नदी में पुलिस द्वारा गस्त एवं चेकिंग की गई जहां पर कुल 25 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवम मिशन मर्यादा के तहत लोगों को जागरुक किया गया जगह-जगह अनाउंस कर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई।

पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत मालदेवता क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.