दून सिटी के सारे रास्ते पुलिसने किए डायवर्ट,16 सितम्बर को आई आपदा से टूटी सड़के, एसएसपी ने कहा ईजी आवागमन जरूरी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून सिटी के सारे रास्ते पुलिसने किए डायवर्ट,16 सितम्बर को आई आपदा से टूटी सड़के, एसएसपी ने कहा ईजी आवागमन जरूरी

देहरादून

बृहस्पतिवार 18 सितंबर को विभिन्न स्थानों से यातायात की आवाजाही के लिए डायवर्ट प्लान

 मसूरी की ओर जाने वाले सभी आवागमन मार्ग आज भी न खुलने के कारण मसूरी से आने-जाने वाला यातायात बन्द रहेगा। उक्त मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 विकासनगर से देहरादून आने वाले यातायात को धूलकोट तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा, जो कि सिंघनीवाला तिराहा से नया गांव होते हुए देहरादून शहर में प्रवेश करेगा।

 भाउवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से देहरादून शहर में आने वाला यातायात को बाला जी धाम से डायवर्ट किया जायेगा तथा वह बडोंवाला होते हुए प्रेमनगर/आईएसबीटी/देहरादून शहर में प्रवेश करेगा। इसी रूट से उक्त स्थानों की ओर वापस जाएगा।

 विकासनगर/सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई जाने वाला यातायात को रांघडवाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोंवाला होते हुए सिंघनीवाला तिराहा से धूलकोट होते हुए भेजा जायेगा।

 हिमाचल/चण्डीगढ/पंवाटा साहिब की ओर जाने वाले यातायात सेंट ज्यूड चौक- बडोवाला- विकासनगर होते हुए जाएगा।

 जिन लोगों को सहारनपुर से देहरादून आना है वे सामान्य रूट से अपना आवागमन कर सकते हैं।

 जिन लोगों को नेपाली फार्म से देहरादून/ऋषिकेश आना है वे सामान्य रूट से आवागमन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.