देहरादून
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा निम्नलिखित पुलिस उपाधीक्षकों को उनकी वर्तमान तैनाती से नवीन तैनाती पर स्थानान्तरित किया गया ।
अनुषा बडोला, नैनीताल से सतर्कता सेक्टर देहरादून और कमला बिष्ट, आईआरबी प्रथम से 31 पीएसी उधमसिंहनगर भेजा गया है।
पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा निम्न पुलिस निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नति के साथ उनकी वर्तमान तैनाती से नवीन तैनाती पर स्थानान्तरित किया गया ।
संदीप नेगी, निरीक्षक एसटीएफ से पुलिस उपाधीक्षक, नैनीताल और सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, निरीक्षक सीआईडी देहरादून से पुलिस उपाधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई, देहरादून।